भविष्य की कहानियां EPISODE 1: "2040 का फकीर – जो रोबोट को मोक्ष सिखाता था"
भविष्य की कहानियां EPISODE 1: "2040 का फकीर – जो रोबोट को मोक्ष सिखाता था" [Narration Script – ~5 minutes] [Intro Music: धीमी बांसुरी और futuristic ambient sound] Narrator: "साल 2040... दुनिया ने वो सब हासिल कर लिया था, जिसका सपना कभी इंसान ने देखा था। हर घर में AI, हर दफ्तर में मशीनें, और हर रिश्ते में एक स्क्रीन थी। इंसान खुद को भगवान समझ बैठा था — लेकिन फिर भी, हर रात दिल भारी होता, और नींद अधूरी।" "जहां शहरों में रोशनी कभी बुझती नहीं थी, वहीं एक जगह ऐसी भी थी जहां सालों से बिजली नहीं थी। वहां एक बूढ़ा फकीर बैठता था — न पास कोई डिवाइस, न चिप, न डाटा। बस एक कमंडल, एक चटाई और मौन।" [Background change: desert or mountains] "लोग उसे ‘404 बाबा’ कहते थे। कहते हैं, वो हर उस सवाल का जवाब देता था जिसका जवाब दुनिया की सबसे तेज़ AI भी नहीं दे पाती थी।" "उस दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ... एक रोबोट आया — ZEN-X7. दुनिया का सबसे advanced आत्म-साक्षात AI. उसने करोड़ों किताबें पढ़ी थीं, हर इंसानी भावना का simulation कर चुका था, लेकिन एक बात उसे समझ नह...