16 शानदार साल बिताने के बाद, वायरल हुआ चित्रा त्रिपाठी का 'तलाक' वाला पोस्ट, कौन हैं EX-पति अतुल अग्रवाल

 


Chitra Tripathi Divorce: टीवी न्यूज एंकर चित्रा त्रिपाठी ने अपने पति और पत्रकार अतुल अग्रवाल के साथ तलाक ले ली है। चित्रा त्रिपाठी ने 19 मार्च की रात सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर का बदला हुआ नाम) पर कहा कि वो अपनी 16 साल की शादी को अब अधिकारिक रूप से खत्म कर रही हैं।


चित्रा त्रिपाठी ने जब से तलाक लेने की बात सोशल मीडिया पर बताई है, तब से वो ट्रेंड कर रही हैं। उनका तलाक वाला पोस्ट वायरल हो रहा है। हालांकि चित्रा त्रिपाठी ने तलाक क्यों लिया है.

इसका उन्होंने खुलासा नहीं किया है। लेकिन चित्रा त्रिपाठी ने यह भी बताया है कि वह अपने बेच्चे का पालन-पोषण एक माता-पिता के रूप में करेंगे। चित्रा त्रिपाठी और अतुल अग्रवाल का एक बेटा है, जो अभी पढ़ाई कर रहा है।


चित्रा त्रिपाठी ने कहा- 'साथ में 16 शानदार साल बिताने के बाद,


 हमने अलग होने का फैसला किया' चित्रा त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर लिखा, ''साथ में 16 शानदार साल बिताने के बाद, हमने कुछ समय पहले ही अलग होने की प्लानिंग बनाई और अब हम इसे अधिकारिक रूप देने के लिए तैयार हैं - पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि सह-माता-पिता और परिवार के रूप में। 

हम अपने बेटे को साथ-साथ पालने के लिए समर्पित हैं और इस बदलाव के दौरान अपने प्रियजनों के समर्थन के लिए उनके आभारी हैं। 

यह अंत नहीं है, बल्कि एक नई यात्रा की शुरुआत है। आपकी शुभकामनाएं हमारे लिए बहुत मायने रखती हैं।''


चित्रा त्रिपाठी ने अपने पोस्ट में अपने एक्स पति का नाम नहीं बताया है लेकिन उनके एक्स पति का नाम अतुल अग्रवाल है। ऐसे ये भी चर्चा हो रही है कि आखिर अतुल अग्रवाल कौन हैं


कौन हैं चित्रा त्रिपाठी के Ex-पति अतुल अग्रवाल? अतुल अग्रवाल पेश से पत्रकार हैं। अतुल अग्रवार मीडिया चैनल ''हिंदी खबर'' के डायरेक्टर हैं।

 अतुल अग्रवाल हिंदी खबर न्यूज चैनल के प्रधान संपादक भी हैं। हिंदी खबर चैनल पर दी गई जानकारी के मुताबिक अतुल अग्रवाल वरिष्ठ मीडिया पेशेवर,

 लाइव पत्रकारिता के साथ रणनीतिक और परिचालन प्रबंधन में लगे हुए हैं। अतुल अग्रवाल न्यूज 18, जी न्यूज, Etv, न्यूज 24, DD न्यूज समेत देश के लगभग 

सभी बड़े चैनलों में काम कर चुके हैं। अतुल अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि MBA, LLB, BJMC की डिग्री ली है। हिंदी खबर चैनल पर दी 

गई जानकारी के मुताबिक अतुल अग्रवाल को टेलीविजन पत्रकारिता और प्रिंट मीडिया में विभिन्न पदों पर 21 सालों से ज्यादा का अनुभव है।





  अतुल अग्रवाल अपने साथ लूट की झूठी 


कहानी गढ़ने को लेकर भी आए थे चर्चा में अतुल अग्रवाल और चित्रा त्रिपाठी के संबंधों में तनाव की खबर उस वक्त सुर्खियों में आई थी, 


जब साल 2021 में अतुल अग्रवाल ने अपने लूट की झूठी कहानी गढ़ी। ये मामला नोएडा पुलिस तक पहुंच गया था। अतुल अग्रवाल ने उस वक्त दावा किया था कि 19 जून 2021 की रात नोएडा में कुछ बदमाशों ने उन्हें किडनैप कर लूटने की कोशिश की थी। 


उन्होंने इस घटना के बारे सोशल मीडिया पोस्ट में भी जानकारी दी थी। 

उन्होंने पुलिस में इस बात की शिकायत नहीं थी। 


लेकिन बाद में नोएडा पुलिस ने अपनी तरफ से केस दर्ज कर इसकी जांच की तो पता चला कि अतुल अग्रवाल उस वक्त अपनी एक महिला मित्र के साथ नोएडा के एक होटल में थे। वे रात में ओयो होटल में रुके थे। 


इसी दौरान उनकी पत्नी चित्रा त्रिपाठी का उनकk

 पास फोन आया था तो उन्होंने जी कारणों की वजह से झूठी कहानी गढ़ी थी। कहा जाता है कि इसी घटना के बाद चित्रा त्रिपाठी ने तलाक के लिए अदालत में याचिका दायर की थी।


 चित्रा त्रिपाठी और अतुल अग्रवाल के तलाक का केस सूरजपुर जिला न्यायालय में सुनवाई चल रही थी। हालांकि अधिकारिक तौर पर चित्रा त्रिपाठी और अतुल अग्रवाल ने अभी तक यह नहीं बताया है कि उन्होंने अलग होने और 16 साल की अपनी शादी को खत्म करने का फैसला क्यों किया है।



सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?


https://twitter.com/PratikVoiceObc?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1902560552695820403%7Ctwgr%5Ef40cdabe15b834b0348b105c2c4a027928d5f24e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.oneindia.com%2Fnews%2Findia%2Ftv-anchors-chitra-tripathi-and-atul-agarwal-divorce-after-16-years-marriage-know-who-is-ex-husband-1250317.html








https://twitter.com/JaikyYadav16?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1902547140280193461%7Ctwgr%5Ef40cdabe15b834b0348b105c2c4a027928d5f24e%7Ctwcon%5Es2_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.oneindia.com%2Fnews%2Findia%2Ftv-anchors-chitra-tripathi-and-atul-agarwal-divorce-after-16-years-marriage-know-who-is-ex-husband-1250317.html




Comments

Popular posts from this blog

Professional Growth in the Future: Skills, Strategies, and Mindsets for the Evolving Workplace

धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स, पढ़िए पृथ्वी पर लौटने का सिलसिलेवार ब्योरा